/> 3D ऐनिमेशन विडियो में PM कर रहे हैं त्रिकोणासन - IndSpice

Hindi

3D ऐनिमेशन विडियो में PM कर रहे हैं त्रिकोणासन

By  | 

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी खुद योग के प्रशंसक हैं और उन्होंने 2014 में सत्ता संभालने के बाद ही अतंरराष्ट्रीय योग दिवस की शुरुआत की। अब आप पीएम मोदी को 3D ऐनिमेशन में आप त्रिकोणासन करते हुए देख सकते हैं। रविवार को ही पीएम ने मन की बात में फिट इंडिया प्रॉजेक्ट और योग को लेकर चर्चा की थी। इसके कुछ देर बाद ही सोशल मीडिया पर पीएम का त्रिकोणासन करते हुए विडियो वायरल हो रहा है।

इस थ्री डी विडियो में त्रिकोणासन के बारे में हिंदी और अंग्रेजी दोनों में ही जानकारी दी गई है। पीएम को mygov ऐप पर योगेश भदरेसा से भारतीयों के स्वस्थ रहने और स्वास्थ्य के लिए जागरूकता फैलाने को लेकर सुझाव मिला था, जिसकी चर्चा उन्होंने अपने रेडियो कार्यक्रम में की। पीएम ने उनके सुझाव के जवाब में कहा था कि देश में स्वास्थ्य के प्रति जागरूकता लाने के लिए सरकार गंभीर है।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 14 सिंतबर 2014 को पहली बार यूएन में अंतरराष्ट्रीय योग दिवस के लिए प्रस्ताव पेश किया था। यह प्रस्ताव तीन महीने से भी कम समय में यूएन की महासभा में पास हो गया। 21 जून को अंतरराष्ट्रीय योग दिवस के तौर पर मनाया जाता है।
Source

Facebook Comments