/> BSNL का नया प्लान सभी इंटरनेट प्रोवाइडरो को झटका देने की तैयारी में - IndSpice

Hindi

BSNL का नया प्लान सभी इंटरनेट प्रोवाइडरो को झटका देने की तैयारी में

By  | 

टेलिकॉम इंडस्ट्री में रिलायंस जियो के आने के बाद जहां एक ओर दूसरी कंपनियों की हालत खस्ता हो गई वहीं दूसरी ओर ग्राहकों को खूब फायदा मिला। जियो की वजह से ही आज हर कपंनी सस्ते इंटरनेट और कॉलिंग का ऑफर दे रही है। लेकिन अब विदेशों में धूम मचाने के बाद एक कपंनी भारत में भी तहलका मचाने को तैयार है। आपको सुनकर हैरानी होगी कि ये कंपनी केवल 1 रुपए में आपको अनलिमिटेड इंटरनेट का ऑफर देने जा रही है। इसके लिए कंपनी ने भारत की सरकारी टेलिकॉम कंपनी बीएसएनएल के साथ हाथ मिलाया है। डाटाविंड नाम की इस कंपनी भारत संचार निगम लिमिटेड के साथ करार कर ग्राहकों को मोबाइल एवं ब्राडबैंड की सस्ती सुविधा देने जा रही है।

कब से मिलेगी सुविधा

डाटाविंड ने दावा किया है कि इस सेवा के लिए बीएसएनएल से करार किया जा चुका है। कंपनी इसी महीने के मध्य तक यह सेवा शुरु कर देगी। इसके लिए कंपनी के पेंटेंट ऐप ‘मेरानेट’ का उपयोग किया जायेगा। मेरानेट स्कीम के तहत ग्राहकों को केवल 1 रुपए प्रतिदिन के हिसाब से हिसाब से अनलिमिटेड इंटरनेट देने की योजना है।

विदेश में कर चुकी है धमाल

भारत में सस्ते इंटरनेट से धमाल करने को तैयार इस कंपनी ने भारत से पहले इंडोनेशिया में इस एप के जरिए धमाल मचा चुकी है। डाटाविंड इंडोनेशिया के अलावा दुनिया के कई देशों में कम कीमत में इंटरनेट पैक और कम कीमत के मोबाइल फोन और टैबलेट उपलब्ध करा चुकी है। मेरानेट नाम के इस एप के जरिए कंपनी का फोकस अब भारत के ग्राहकों को आकर्षित करना है। डाटाविंट का मख्यालय कनाडा में है।

ऐसे मिलेगा फायदा

कंपनी के स्कीम के तहत ग्राहकों को 30 रुपए में अनलिमिटेड डाटा मिलेगा। अनुमान लगाया जा रहा है कि इस कंपनी के प्लान के बाद भारतीय बाजार में इंटरनेट और भी सस्ता हो जाएगा।इसके लिए BSNL यूजर्स को डाटाविंड कंपनी द्वारा बनाए गए एक ऐप को स्मार्टफोन में इंस्टॉल करना होगा। इसके बाद लोग इसका फायदा उठा सकते हैं।

Source

Facebook Comments