/> प्रधानमंत्री मोदी ने ममता बनर्जी को पंचायत चुनाव की हिंसा को लेकर घेरा और किया जोरदार हमला - IndSpice

Hindi

प्रधानमंत्री मोदी ने ममता बनर्जी को पंचायत चुनाव की हिंसा को लेकर घेरा और किया जोरदार हमला

By  | 

कर्नाटक चुनावों में सबसे बड़ी पार्टी के तौर पर उभरने के बाद पीएम मोदी ने अमित शाह और संगठन के कार्यकर्ताओं का शुक्रिया अदा किया है। बीजेपी संसदीय दल की बैठक में शामिल हुए पीएम मोदी ने अपने संबोधन में वाराणसी में अपने संसदीय क्षेत्र में पुल का हिस्सा गिरने से हुए हादसे को लेकर शोक प्रकट किया। पीएम ने इसी क्रम में पश्चिम बंगाल के पंचायत चुनावों के दौरान हुई हिंसा की भी चर्चा कर ममता सरकार पर निशाना साधा।

कर्नाटक चुनावों के परिणामों और रुझानों के मुताबिक बीजेपी को कर्नाटक की 224 में से 222 सीटों पर हुए चुनाव में 104 सीटें मिलती दिख रहीं हैं। बीजेपी और कांग्रेस-जेडीएस (78+38 सीट), दोनों ने ही सरकार बनाने का दावा पेश कर दिया है। इस बीच कर्नाटक में जीत के बाद मंगलवार को बीजेपी संसदीय दल की बैठक हुई। पीएम मोदी और बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह ने कार्यकर्ताओं को संबोधित भी किया।

पीएम ने अपने संबोधन में पश्चिम बंगाल पंचायत चुनाव का भी जिक्र किया। पीएम ने कहा कि ‘सबने देखा कि लोकतंत्र की हत्या हुई। नामांकन से लेकर मतदान तक, कहीं लोकतंत्र को स्वीकृति नहीं। बैलट बॉक्स तालाब में से निकले। सत्ता में बैठी पार्टी को छोड़ सारे राजनीतिक दलों के कार्यकर्ताओं की हत्या हुई। यह गंभीर विषय है।’

बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह ने भी कर्नाटक में जीत के बाद कांग्रेस पर निशाना साधा। शाह ने कहा कि लगातार 15 चुनावों में हमें जीत मिली है। उन्होंने आरोप लगाया कि कांग्रेस ने चुनावी जीत के लिए देशविरोधी संगठनों की मदद ली। लिंगायतों को माइनॉरिटी में बांटने का प्रस्ताव लेकर आए। एससी एसटी ऐक्ट को लेकर दुष्प्रचार किया। शाह ने कहा कि कांग्रेस ने मनी पावर, मसल पावर का ऐसा दुरुपयोग किया जैसा कभी नहीं हुआ।

Source

Facebook Comments