/> #KathuaKaSatya: सुधीर चौधरी ने कठुआ मामले में किया बहुत बड़ा खुलासा - IndSpice

Hindi

#KathuaKaSatya: सुधीर चौधरी ने कठुआ मामले में किया बहुत बड़ा खुलासा

By  | 

जम्मू बार एसोसिएशन ने कठुआ गैंगरेप की चार्जशीट पर सवालिया निशान खड़े कर दिए हैं। एसोसिएशन के मुताबिक क्राइम ब्रांच ने जिस विशाल जंगोत्रा को दुष्कर्म का आरोपी करार दिया है, वो घटना के वक्त सैकड़ों मील दूर मुजफ्फरनगर के एक परीक्षा केंद्र में इम्तिहान दे रहा था।

एसोसिएशन ने अपने दावे के समर्थन में दस्तावेजी सबूत भी पेश किए हैं। विशाल इस घटना के मुख्य साजिशकर्ता सांझीराम का बेटा है। क्राइम ब्रांच की चार्जशीट के मुताबिक विशाल एक दूसरे आरोपी के बुलावे पर बच्ची से दुष्कर्म के लिए परीक्षा छोड़कर मुजफ्फरनगर से रसाना आया था।

रेप वाले दिन परीक्षा देने और हाजिरी रजिस्टर पर विशाल के दस्तखत की बात को क्राइम ब्रांच एक बड़ी साजिश का हिस्सा मान रही है। क्राइम ब्रांच के अनुसार इसके लिए सांझी राम ने कालेज प्रबंधन व विवि के कर्मचारियों को पैसा खिलाया और परीक्षा केंद्र में मौजूद रहने के दस्तावेज तैयार किए हैं।

इस मामले की क्राइम ब्रांच आगे जांच करेगा। क्राइम ब्रांच ने संबंधित परीक्षा केन्द्र जाकर कुछ दस्तावेज व सीसी टीवी वीडियो रिकार्डिंग के फुटेज जब्त किए हैं। इस बात का जिक्र क्राइम ब्रांच ने अपनी चार्जशीट में भी किया है।

देखिये जी न्यूज़ की रिपोर्ट में सुधीर चौधरी क्या किया बड़ा खुलासा :

ये विडियो देखने के बाद अब कोई शंका नहीं रहती की क्राइम ब्रांच के केस की जांच किस तरह से की है. इसके पीछे ज़रूर बहुत बड़ी साज़िश है

 

वहां के रिकार्ड इस बात की गवाह हैं। इसमें बाकायदा तारीख भी लिखी हुई है और विशाल के दस्तखत भी हैं। बार एसोसिएशन के प्रवक्ता एडवोकेट गगन बसोत्रा ने ये सारी बातें सामने रखीं। उनके मुताबिक इस केस की जांच शुरू से ही शक के दायरे में है। विशाल जंगोत्रा का केस इसकी गवाही देता है।

और आज जी न्यूज़ ने एक जो जम्मू बार एसोसिएशन इतने दिनों से कह रहा था उसपर ठप्पा लगा दिया है

आप पूरा खुलासा ग्राउंड रिपोर्ट के साथ यहाँ देख सकते है:

 

 

 

Facebook Comments