/> धर्म परिवर्तन न करने पर दलित परिवार पर हमला - IndSpice

Hindi

धर्म परिवर्तन न करने पर दलित परिवार पर हमला

By  | 

मेवात में दलितों का जबरन धर्म परिवर्तन का मामला सामने आने से कई धार्मिक संगठनों की भौहें तन गई हैं। ताजा मामला नगीना खंड के गांव मोहलाका का है। यहां एक दलित परिवार ने मुस्लिम धर्म परिवर्तन नहीं अपनाया तो उन पर गांव के ही दबंगों ने जानलेवा हमला बोल दिया। दलित परिवार को जातिसूचक शब्दों से संबोधित कर उनका अपमान भी किया। पीड़ित की शिकायत पर नगीना थाने में एक महिला सहित पांच लोगों के खिलाफ विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज कर लिया गया है।

मोहलाका में रहने वाले किशन की शिकायत के अनुसार गांव निवासी इस्लाम उनके परिवार पर धर्म परिवर्तन का दबाव डाल रहा है। सोमवार सुबह करीब 6 बजे इस्लाम, तौफीक, मोसिम, अतरु, असमीना ने उसके परिवार पर

लाठी डंडों व सरिया से जानलेवा हमला कर दिया। उन्हें जातिसूचक शब्दों से संबोधित कर अपमानित भी किया। हमले में किशन को गंभीर चोटें आईं। किशन का कहना है कि इस्लाम को एक मामले में पुलिस ने भगोड़ा भी घोषित किया हुआ है।

नगीना थाना प्रबंधक विपिन कादियान का कहना है कि दलित परिवार की शिकायत मिल गई है। एक महिला सहित पांच लोगों के खिलाफ विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज कर लिया गया है। आरोपियों को शीघ्र ही गिरफ्तार कर लिया जाएगा।

पहला नहीं है यह मामला

मेवात के इलाके में पहले भी जबरन धर्म परिवर्तन के मामले सामने आए हैं। अक्टूबर 2017 में मेवात मॉडल स्कूल में दो टीचर्स पर छात्रों पर जबरन नमाज पढ़ने के लिए दबाव डालने का आरोप लगा था। यह मामला काफी समय पर सुर्खियों में रहा। बाद में डीसी ने इनका तबादला कर दिया था। इससे पहले कुलहेड़ा, भाकड़ौजी व पाडला शाहपुर में भी धर्म परिवर्तन के मामले सामने आ चुके हैं। इन अधिकतर मामलों में गरीब परिवारों का धर्मांतरण करवाया गया था।

 

Source

Facebook Comments