/> कर्नाटक चुनाव: Today's Chanakya के Exit Poll ने दिया भाजपा को "पूर्ण बहुमत" की सरकार - IndSpice

Hindi

कर्नाटक चुनाव: Today’s Chanakya के Exit Poll ने दिया भाजपा को “पूर्ण बहुमत” की सरकार

By  | 

(Karnataka election 2018) के लिए 222 सीटों पर वोटिंग खत्म हो गई है। चुनाव आयोग के मुताबिक प्रदेश में करीब 70 फीसदी मतदान हुआ है। राज्य में कर्नाटक चुनाव के लिए पूर्व प्रधानमंत्री एच. डी. देवेगौड़ा ने पत्नी चेन्नमा के साथ हासन जिले के पदुवलाहिप्पे में अपना वोट डाला। राज्य चुनाव आइकन, क्रिकेटर राहुल द्रविड़, अनिल कुंबले, फिल्म अभिनेताओं रमेश अरविंद, रविचन्द्रन और मैसूर शाही परिवार के सदस्यों ने भी मताधिकार का इस्तेमाल किया। सभी एग्जिट पोल में भारतीय जनता पार्टी और कांग्रेस के बीच कांटे की टक्कर दिखाई गई है।

मतदान 222 सीटों पर हुआ है। कर्नाटक चुनाव के नतीजे 15 मई को आएंगे। कर्नाटक विधानसभा चुनाव में लड़ रहीं प्रमुख पार्टियों में भारतीय जनता पार्टी, कांग्रेस, जनता दल और जनता दल सेक्युलर शामिल हैं। वहीं, दो सीटों पर मतदान बाद में कराए जाएंगे।

Times Now-Today’s Chanakya vote share percentage – Bharatiya Janata Party – 39 percent, Congress 36 percent,  Janata Dal (Secular) 18 percent, Others 7 percent

8:00 pm: Times Now-Today’s Chanakya exit poll for Karnataka is out: The Bharatiya Janata Party is expected to win 120 seats, Congress 73, Janata Dal (Secular) 26, Others 3. Earlier, the ‘Poll of the Polls’  predicted Bharatiya Janata Party grabbing 100 seats, Congress – 88, Janata Dal (Secular) – 32, Others – 2

Facebook Comments