/> कर्नाटक कांग्रेस विधायक का बड़ा खुलासा कांग्रेस पार्टी ने जारी किये थे "नकली ऑडियो क्लिप" बीजेपी को बदनाम करने के लिए - IndSpice

Hindi

कर्नाटक कांग्रेस विधायक का बड़ा खुलासा कांग्रेस पार्टी ने जारी किये थे “नकली ऑडियो क्लिप” बीजेपी को बदनाम करने के लिए

By  | 

कर्नाटक में राजनीतिक नाटक अब खत्म हो गया है. लेकिन अभी भी इससे जुड़ी नई बातें सामने आ रही हैं. ढाई दिन के सीएम रहे बी. एस. येदियुरप्पा के इस्तीफे देने से पहले कांग्रेस पार्टी की ओर से कई ऐसे ऑडियो जारी किए गए जिसमें उन्होंने बीजेपी पर उनके विधायकों को रिश्वत देने और डराने का आरोप लगाया. अब ऐसे ही एक ऑडियो को लेकर कांग्रेस विधायक ने खुलासा किया है.

कांग्रेस विधायक शिवराम हेब्बर का कहना है कि एक ऑडियो टेप में कहा गया था कि किसी बीजेपी नेता ने उनकी पत्नी को फोन किया था, और इसमें रिश्वत की बात कई गई थी. लेकिन ऐसा नहीं है उनकी पत्नी को किसी भी तरह का फोन नहीं आया था.

येल्लापुर से कांग्रेस विधायक शिवराम ने अपने फेसबुक वॉल पर लिखा कि मुझे पता लगा है कि न्यूज़ चैनलों ने मेरी पत्नी और बीजेपी नेता की बातचीत का ऑडियो चलाया था. मैं कहना चाहता हूं कि वह मेरी पत्नी की आवाज़ नहीं थी, मेरी पत्नी को किसी भी तरह का कोई फोन नहीं आया था. जिसने भी ये ऑडियो रिलीज़ किया है, वह गलत है और मैं इसकी निंदा करता हूं. मैं अपने क्षेत्र के लोगों का मुझे चुनने के लिए आभार व्यक्त करता हूं.

गौरतलब है कि बहुमत परीक्षण से पहले कांग्रेस पार्टी बीजेपी पर पूरी तरह से हमलावर थी. कांग्रेस की ओर से बीजेपी पर उनके विधायकों को डराने-धमकाने और रिश्वत देने का आरोप लगाया था. आरोप लगाते हुए कांग्रेस ने कई ऑडियो टेप भी जारी किए थे. लेकिन इस बीच एक कांग्रेस विधायक का ही इस प्रकार ऑडियो टेप को गलत बता देने कई तरह के सवाल खड़े करता है.

कांग्रेस नेता के इस बयान पर बीजेपी ने भी निशाना साधा है. बीजेपी के अमित मालवीय ने ट्वीट किया कि कांग्रेस ने जो आरोप बीजेपी पर लगाया था, उनके विधायक ने ही उसे गलत बता दिया है. कांग्रेस को गलत खबर फैलाने पर शर्म आने चाहिए.

आपको बता दें कि बी. एस. येदियुरप्पा विधानसभा में अपना बहुमत साबित नहीं कर पाए थे, इसी कारण उन्हें अपने पद से इस्तीफा देना पड़ा था. वहीं जेडीएस के कुमारस्वामी कांग्रेस के समर्थन से राज्य में सरकार बनाएंगे. कुमारस्वामी बुधवार को मुख्यमंत्री पद की शपथ लेंगे, इससे पहले वह सोमवार को नई दिल्ली में राहुल गांधी और सोनिया गांधी से मुलाकात करेंगे.

Source

Facebook Comments